संवाददाता
बरवाडीह/लातेहार :- थाने के नए थाना प्रभारी के रूप में राधेश्याम कुमार के योगदान दिए जाने के बाद सोमवार को प् कांग्रेस के नेता औऱ बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी के नेतृत्व में विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम मोहम्मद शाहिद अजीत कुमार गुप्ता समेत कई नेताओं ने थाना प्रभारी से मुलाकात की । मुलाकात के दौरान कांग्रेसी नेताओं के द्वारा फूल माला से थाना प्रभारी का स्वागत करते हुए उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दी । वहीं दूसरी और प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा नेताओ के प्रतिनिधि मंडल ने भी थाना प्रभारी से मुलाकात की जहां मुलाकात के दौरान मनरेगा विभाग के सांसद प्रतिनिधि दिलीप सिंह यादव प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह और किसान मोर्चा के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव दीपक तिवारी के द्वारा थाना प्रभारी को अंग वस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया । मुलाकात के बाद थाना प्रभारी ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ सहयोग करने की अपील की । थाना प्रभारी ने कहा कि प्रखंड के सम्मानित जनता के सहयोग और अधिकारियों के मार्गदर्शन से बेहतर तरीके से कार्य करना मुख्य लक्ष्य है साथ ही थाने में आने वाली सभी शिकायतों को बेहतर तरीके से काम करते हुए निष्पादित किया जाए इसको लेकर भी बेहतर कार्य होगा।