कतरास: अधिवक्ता गजेन्द्र की अगुवाई में मंगलवार को 28 कोर्ट के नीचे बैठने वाले अधिवक्तागण प्रधान सत्र एवं ज़िला न्यायाधीश से मिले और उन्होंने सीजेएम कैम्पस के तर्ज़ पर पंखा लगाने की प्रार्थना की ताकि अधिवक्ताओं को भीषण गर्मी से निजात मिल सके,अधिवक्ता गजेंद्र ने कहा कि माननीय न्यायालय का जिस प्रकार कृपा सीजेएम कैम्पस में बैठने वाले अधिवक्ताओं के ऊपर किया गया हैं उसी प्रकार का कृपा 28 कोर्ट के नीचे बैठने वाले अधिवक्ताओं के लिए भी हो जाए तो वहाँ के अधिवक्ता भीषण गर्मी में अपना न्यायिक कार्य आराम से कर सकेंगे क्योंकि 10 महीना गर्मी का मौसम रहता हैं जिसके कारण अधिवक्ताओं को घोर दिक़्क़त का सामना करना पड़ता हैं, लू लगने और डीहाईड्रेसन की संभावना बनी रहती हैं, इस माँग को उठाने के लिए 28 कोर्ट के नीचे बैठने वाले अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता गजेंद्र का धन्यवाद दिया हैं ।
मौक़े पर अधिवक्ता अशोक कुमार अस्क, मिथलेश पांडेय, जितेन्द्र कुमार, सुशील सिंह, ललन गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे ।