जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में गुरुवार एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर बीरबल दिवस के शुभ अवसर पर सभी वीर बालकों को नमन किया। उक्त बैठक की अध्यक्षता जमशेदपुर जिला बार संघ के महासचिव कुमार राजेश रंजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें पुराने और नए कोर्ट परिसर में जितने भी टाइपिस्ट हैं, वे किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट पर केवल अपना टाइपिंग करेंगे। इसके अलावा वे कोई भी कार्य नहीं करेंगे। साथ ही सभी नोटरी पब्लिक से कहा गया है कि वे केवल अधिवक्ताओं द्वारा लाए गए कागजात पर जिसमें व्यक्ति के साथ साथ अधिवक्ता का भी हस्ताक्षर हो। इसी तरह उसमें उनका एनरोलमेंट नंबर भी लिखा हुआ हो। वह सब कुछ जांच करने के बाद अधिवक्ता द्वारा लाए हुए डॉक्यूमेंट को ही नोटरी करेंगे। न्यायालय परिसर को सुरक्षित और सुव्यवस्थित करने की बात भी महासचिव ने कही। मौके पर अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा, महेश कुमार शर्मा, नीरज कुमार, रविंद्र कुमार, विद्युत नंदी, आशीष दत्त, सुनील कुमार मोहंती, संजीव कुमार झा, आफताब आलम खान, विवेक प्रसाद, दिलीप कुमार महतो, परमपति भगत, भजो हरी महतो, श्रीराम दुबे समेत अन्य भी मौजूद थे।