सीपीआई (एम) गेंद नावाडीह शाखा का पहला सम्मेलन संपन्न

 

गोमो: भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी,(मार्क्सवादी) गेंद नावाडीह शाखा का पहला सम्मेलन गेंद नावाडीह (बरटांड) में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के आरंभ में किसान नेता सह सीपीआईएम प्रखंड सचिव कामरेड परशुराम महतो के द्वारा झंडोतोलन किया गया। तत्पश्चात सभी साथियों के द्वारा शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया।

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कामरेड परशुराम महतो ने कहा एक ओर देश के आम जनता मंहगाई से त्रस्त है, रोजगार से वंचित हैं, युवाओं की विशाल फौज खड़ी है दुसरी और केन्द्र सरकार कारपोरेट परसती में मशगूल हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य, शिक्षा की स्थिति जर्जर है दुसरी तरफ नीजिकरण पर सरकार आम आदमी के पहुंच से बाहर कर रहा है। ऐसे में आवाम मेहनत को की गोलबंदी, किसान, मजदूर, महिलाओं, एवं युवाओं की एकता एवं जनहित में जन संघर्ष को तेज करने का समय की पुकार है,यही हमारा संकल्प है।

प्रखंड कमिटी के सदस्य कामरेड बैजनाथ महतो सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए सम्प्रदायिकता का सहारा लेती है धार्मिक उन्माद फैलाकर मुल मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है । इनके झांसे में न आकर रोजी रोटी, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा देश के बुनियादी सवालों पर लड़ाई तेज करना चाहिए। शाखा द्वारा सर्वसम्मति से दारु महतो को सचिव चुना गया तथा शाखा के सदस्य कामरेड बैजनाथ महतो, जयराम महतो,झुपर तुरी, शिव चंद महतो,मेनकी देवी,कमली देवी फुलेश्वरी देवी कमिटी के सदस्य चुने गया।

सम्मेलन में प्रवेक्षक कामरेड परशुराम महतो के रुप में प्रखंड सचिव उपस्थित थे। सम्मेलन में कमली देवी, बुधनी देवी, धरपति डोम, निमाई रजक, पुरनी देवी, बिनोद महतो, प्रभु कर्मकार, छोटे लाल महतो सोमर महतो,राजू कुम्हार,तुलिया देवी, जगनी देवी, आदि लोग शामिल थे

Related posts