मेदिनीनगर: पलामू पलामू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में 25 मई को 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म की घटना हुई थी. पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़िता ने आरोपी देवनाथ सिंह उर्फ देवनाथ कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।25 मई को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग हैंडपंप पर पानी भर रही थी. इसी क्रम में देवनाथ सिंह मौके पर पहुंचा और नाबालिग का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद आरोपी नाबालिग को गांव के नदी किनारे ले गया, जहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने मनातू थाना को पूरे मामले की जानकारी दी।दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद देवनाथ सिंह फरार हो गया था और अपने एक करीबी रिश्तेदार के घर पर छिपा हुआ था. जिसका पता चलते ही पुलिस ने छापेमारी कर देवनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि घटना उस समय घटी जब नाबालिग हैंडपंप पर पानी भरने गयी थी. आरोपी के खिलाफ POCSO समेत कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...