बोकारो :- 26वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमाण्डेन्ट राजीव रंजन की उपस्थिति में सिविक एक्शन प्रोग्राम गोमिया प्रखंड के तिलैया पंचायत के अत्यधिक नक्सल प्रभावित ग्राम- लालगढ में किया गया।
जी/26 वाहिनी स्थान रहावन के कम्पनी कमाण्डर निरी०/ जीडी-राकेश कुमार राय के अनुसार इस कार्यक्रम में ग्राम- लालगढ़ एवं टूटीझरना गांव के बच्चों को स्कूली बैग, नोटबुक, पेन्सिल, रबर, पेन तथा ग्रामीणों को दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाले सामान के रूप में प्लास्टिक वाटर टैंक 150 लीटर का दिया गया तथा किसानों के लिए अलग-अलग प्रकार के (मक्का, करेला, टमाटर, बीन्सफली एवं उडद) इत्यादि का बीज वितरित किया गया। तिलैया पंचायत मुखिया चिंता देवी, स्थानीय पुलिस के उपनिरीक्षक संदीप कृष्णा (एस०एच०ओ० पुलिस थाना जागेश्वर विहार) एवं जी /26 वाहिनी के उप निरीक्षक / जीडी-लखविन्दर सिंह एवं केरिपुबल के अन्य जवानों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
26वीं वाहिनी के द्वारा किये गए इस कार्यक्रम को तिलैया पंचायत मुखिया चिंता देवी एवं अन्य ग्रामीणों ने बहुत सराहनीय बताया और दुरगामी तथा नक्सल प्रभावित इलाके में यह कार्यक्रम करने के लिए भी ग्रामीणों ने 26 वीं वाहिनी को बहुत-बहुत धन्यवाद् व्यक्त किया।