कतरास: अंचल कार्यालय बाघमारा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले रैयतों ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया. धरना का नेतृत्व कर रहे विकास कुमार महतो ने कहा कि रैयतों के जमीन संबंधी ऑनलाइन त्रुटि, जमीन का मोटेशन और लगान रशिद कटवाने के लिए यहां के भू स्वामी कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गए. धरना में बैठे लोहपीटी मौजा के दिलीप कुमार महतो ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले अपने रैयती जमीन का ऑनलाइन सुधार करने के लिए कार्यालय में कागज जमा किया परंतु अभी तक निष्पादन नहीं किया गया. वहीं डुमरा मौजा के डोमन दास के पुत्र शंकर दास, बिलबेड़ा मौजा के मुसीब अख्तर खान, डुमरा मौजा के पनवा देवी के पुत्र विक्की साव, लूतीपहाड़ी पंचायत के विकलांग महिला ज्योति देवी आदि लोग अपने अपने जमीन संबंधित समस्याओं का निपटारा करने बैठे थे. समाचार लिखे जाने तक धरना में बैठे रैयतों से वार्ता करने कोई अधिकारी नही पहुँचे थे. धरना में दिलीप कुमार महतो, विक्की साव, प्रेम कुमार साव, विकास कुमार महतो, महेश कुमार, सुदेश कुमार दास, डोमन दास, रमेश महतो एवम अन्य ग्रामीण थे.
बाघमारा अंचल कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्राम स्वराज अभियान का अनिश्चित कालीन धरना शुरू
