जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में शनिवार दुर्गोत्सव के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विद्यार्थी के साथ साथ शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ इंस्टिट्यूट की प्राचार्य प्रीता जॉन और उप प्राचार्य रमेश राय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि जगतजननी मां दुर्गा शक्ति स्वरूप है। दशहरा असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई के विजय का प्रतीक है। वहीं कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समां बांधा। सभी ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। जिसमें फैशन शो, नृत्य, गायन, रैंप वॉक आदि शामिल था। स्वागत गाना शिक्षक दीपक ओझा द्वारा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की संयोजक मिथिला एवं स्मृति रही। मौके पर यूनिवर्सिटी के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...