जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल और जमशेदपुर अक्षेस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत एक साइक्लोथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टाटा स्टील, टाटा स्टील यूआईएसएल, शहर के युवा, एनजीओ और स्वच्छता से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस आयोजन में 100 से अधिक लोगों ने भाग लेकर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का प्रदर्शन किया। टाटा स्टील यूआईएसएल शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी श्रृंखला में झारखंड की संस्कृति और संस्कार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने अपनी सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी प्रस्तुत की। सभी कार्यक्रम 2024 की थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” पर आधारित थे। स्वच्छता और संस्कृति के प्रति यह जागरूकता न केवल समुदाय को एकजुट करती है। बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।