मंत्री बन्ना गुप्ता ने 440 स्कूली बच्चों के बीच किया साईकिल का वितरण

 

जमशेदपुर : झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित उन्नति का पहिया साइकिल वितरण योजना के तहत शनिवार को बन्ना गुप्ता, मंत्री, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण तथा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा मानगो स्थित गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में 440 बच्चों के बीच साईकिल का वितरण किया गया। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगातार युवा, महिला, छात्र को सीधे तौर पर लाभ देने का काम किया जा रहा है। साइकिल मिलने से अब छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी। बच्चे मन लगाकर पढ़ें, यही झारखंड सरकार की सोच है। इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा। ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे। वहीं छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

Leave a Comment