तमाड़: पूरे भारत वर्ष में चल रहे डाक सप्ताह के अंतर्गत तमाड़ डाकघर में वित्तीय सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर डाक चौपाल किया गया । वन विश्रामगार स्थित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदय भान सिंह सहायक डाक अधीक्षक अमर कुमार वर्मा तमाड़ पोस्ट मास्टर प्रेम कुमार राहुल कुमार लालो प्रसाद रमेश ठाकुर सलिल कुमार मनीष कुमार भगत तमाड़ मुखिया प्रमिला कुमारी आदि शामिल हुए । मंच का संचालन डाक कर्मी सलिल कुमार के द्वारा किया गया ।
इस दौरान मंच पर उपस्थित डाक अधिकारी और लोगों ने अपना अपना विचार तथा सुझाव साझा किया ।सभा को संबोधित करते हुए उदय भान सिंह ने कहा की डाकघर द्वारा प्रदान की जाने वाली आधार के नामांकन एवम सुधार की सुविधा लोगों के लिए अहम है ।विभाग द्वारा प्रदत्त डाक जीवन बीमा निगम तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा अन्य कंपनियों के मुकाबले बहुत ही बेहतर है। जिसमें कम प्रीमियम देने पर भी अत्यधिक बोनस का लाभ आम जनता को मिल सकता है ।
उन्होंने सुझाव देते हुए कहा की तमाड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव में आधार कैंप लगाया जाय।जिससे वहां के लोगो को हो रही असुविधाएं स्वतः समाप्त हो जायेगी । सहायक डाक अधीक्षक अमर कुमार बर्मा ने कहा की डाक विभाग द्वारा संचालित महिला सम्मान बचत पत्र काफी आकर्षक है ।इसमें महिलाओं का वितीय सशक्तिकरण अवश्य होगा । उन्होंने आगे कहा की वह स्वयं इस योजना को अपने आसपास की महिलाओं से संपर्क कर उन्हे सशक्त बनाने का भरपूर प्रयास करेंगे। पोस्ट मास्टर प्रेम कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आम जनता की कड़ी मेहनत की गढि कमाई डाकघर में पूर्णःतः सुरक्षित है ।डाकघर में बीमा डेथ क्लेम लेना अन्य कंपनियों की तुलना में काफी आसान है ।
तथा एक निश्चित समय अवधि में यह लाभ नामित व्यक्ति को मिल जाती है । इस दौरान उपस्थित लोगों और जनप्रतिनिधियों ने डाक विभाग द्वारा आयोजित डाक चौपाल को एक बेहतर कदम बताया ।सभी ने डाक विभाग के कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया की इस प्रकार के आयोजन से डाक विभाग के सभी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच सकता है । मौके पर महिला सम्मान खाता लाभ अनिता देवी निधि कुमारी रानुबाला देवी शांति देवी रेशमी कुमारी सहित दर्जनों महिला ने उठाया ।