जमशेदपुर : झालसा के निर्देश पर अमृत महोत्सव के 100 दिनों तक चलने वाले जागरूकता अभियान एवं लीगल सर्विस वीक के तहत आयुटरिच प्रोग्राम सोमवार एग्रीको, सीतारामडेरा, बिरसा नगर के मोची बस्ती समेत अन्य जगहों मे किया गया। इस दौरान मोबाइल वैन के माध्यम से डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार, सदानंद महतो, आशीष प्रजापति, जोबा रानी बास्के, सुनीता कुमारी और सीमा कुमारी ने लोगों को जानकारी देते हुए सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। साथ ही साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की बात भी कही। ताकि डेंगू व मलेरिया जैसे रोगों से बचा जा सके। इसके अलावा लोगों को नशा उन्मूलन, अंध विश्वास, डायन प्रथा, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी, बाल विवाह, चाइल्ड प्रोटेक्शन, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, शिशु प्रोजेक्ट, घरेलू हिंसा, वरिष्ठ नागरिक के अधिकार आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। वहीं झालसा के निर्देश पर 3 से 9 नवंबर 2023 तक चलने वाले लीगल सर्विस वीक के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन रूप से जरूरतमंदों के बीच कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान डालसा के सभी पीलवी लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...