डालसा व नो चाइल्ड इन ट्रैश चाइल्ड बेगिंग फ्री अभियान के तहत बच्चे को स्कूल में दाखिला कराया

Md Mumtaz
खलारी:  जिला विधिक सेवा प्राधिकार राची डालसा के द्वारा खलारी में विशेष रूप में देखरेख एवम संरक्षण वाले बच्चों के लिए विशेष अभियान चला कर बच्चों का दाखिला स्कूल में कराया जा रहा है। इस अभियान के तहत खलारी प्रखण्ड अंतर्गत अब तक पांच बच्चों की पहचान कर उनका नामांकन स्कूल में कराया गया है। इस संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार राची डालसा व चाइल्ड इन ट्रैश एवम चाइल्ड बेगिंग फ्री खलारी के प्रतिनिधित्व कर रहे मुन्नू शर्मा ने कहा कि ऐसे बच्चें अपने माता पिता और रिस्तेदार के साथ कूड़ा कचरा चुनने के काम मे लगे थें। और किसी न किसी काऱण से स्कूल नही जा रहें थे। वहीं इसके लिए बच्चों के माता पिता और उनके रिश्तेदारों को भी चेतावनी दी गई है कि बच्चों को ऐसे कामों में संलिप्त कराने पर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे कहीं भी भीख मांगते, कुड़ा चुनते देख रेख वाले और जरूरतमंद बच्चे दिखाई देने पर तत्काल सूचना देने की बात कही।

Related posts