जमशेदपुर : सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया द्वारा शनिवार बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में डांस झारखण्ड डांस, वॉइस ऑफ झारखण्ड और मिस्टर मिसेज एंड मिस झारखण्ड का ऑडिशन किया गया। वहीं शहर समेत झारखण्ड के अन्य शहरों से कुल 204 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर ऑडिशन दिया। जिसमें डांस में 82, मॉडलिंग में 45,श और सिंगिंग में 77 लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि करिमीया ट्रस्ट के अध्यक्ष जावेद करीम और रोहित सिंह उपस्थित रहे। साथ ही मॉडलिंग का जजमेंट रामायत्रा प्रफुल्ल और पूजा, डांस का राज, सिंगिग का मेघा बरुआ और गुरु शरण सिंह के द्वारा किया गया। वहीं सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के चेयरमैन भरत सिंह द्वारा सॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद अतिथियों और जजों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं चेयरमैन भरत सिंह ने बताया कि झारखण्ड प्रदेश में कला संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखण्ड बिगेस्ट फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डांस के लिए “डांस झारखण्ड डांस, सिंगिंग के लिए “वॉइस ऑफ झारखण्ड और मॉडलिंग के लिए मिस्टर मिसेज एंड मिस झारखण्ड शामिल है। जिसका पहला ऑडिशन 26 नवंबर को यूनियन क्लब एलसी रोड़ धनबाद और दूसरा ऑडिशन 3 दिसंबर को होटल द सैनेट नियर गुरुद्वारा स्टेशन रोड रांची में हो चुका है। जबकि आज तीसरा ऑडिशन सह सेमीफाईनल माईकल जॉन ऑडिटोरियम में हुआ। जिसमें कई कला प्रेमियों ने अपनी-अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। वहीं कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले 20 जनवरी को टेल्को क्लब में होगा। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री भाग्यश्री उपस्थित रहेंगी। इसका टोटल प्राइस मनी 2 लाख रूपए है। मौके पर राजेश सिंह, सत्यजीत सिंह, सगीर, वकार शादानी, अमित शर्मा, वरुण, कुंदन, लखविन्द्र सिंह, संजीत कुमार, अमनदीप सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
कलश यात्रा में हर-हर महादेव के लगे जयकारे, झाकी ने मोहा सबका मन
मानगो वसुन्धरा स्टेट में शुरू हुआ शिव महापुराण कथा जमशेदपुर : नव वर्ष के... -
सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने स्वच्छता का दिया संदेश, बांटे उपहार
जमशेदपुर : क्रिसमस के शुभ अवसर पर मंगलवार की देर रात्रि और बुधवार की सुबह... -
विधायक सरयू राय ने डीसी को लिखा पत्र
गरीबों को कम दर पर पेयजलापूर्ति के लिए मीटिंग बुलाने का किया आग्रह –...