जमशेदपुर : कदमा बॉयज क्लब द्वारा लगातार दो सालों से कदमा बाजार मथुरा होटल लाइन में माता के विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है। वहीं शनिवार की संध्या भी जागरण का धूमधाम से आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों के साथ साथ स्थानीय दुकानदारों की भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान संजय साहू एंड टीम द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई। जिसने भक्तों को झुमाया। साथ ही बर्फ का शिवलिंग और झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। वहीं माता के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। जागरण में भक्तों के बीच कोल्ड ड्रिंक, चाय-बिस्कुट, ठंडे पानी की व्यवस्था भी की गई थी। साथ ही भक्तों के बीच निःशुल्क रूप से प्रसाद स्वरूप भोग का वितरण भी किया गया। इस आयोजन में स्थानीय दुकानदारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके सफल बनाने में क्लब के शंकर नायडू, राजेश नायडू, बिजय दत्ता, प्रदीप, अजित तिवारी, सिमांतो रॉय, अमित राय, प्रकाश नायडू, अंशु, मदन मछुआ, अनुप कुमार, राज कुमार ठाकुर, चंचल, प्रताप महतो, सुरेश नायडू, रिषभ, एस. राजेश राव, पंकज ठाकुर, आकाश कश्यप, आकाश नायडू, अमित पॉल, साहेब नाग, गौरव कुमार, गौरव शर्मा, शुभम, टिंकू, पी. वेंकट राव और कुणाल समेत अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...