टंडवा:- डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, नॉर्थ करणपुरा के छात्राओं के लिए लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर ।
छात्राओं के लिए लगाया गया स्वास्थ्य जांच एवम काउंसलिंग
लड़कियों में एनीमिया और आयरन की कमी की समस्या को देखते हुए उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए डी.ए.वी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी संजीवनी से डॉ शिप्रा रानी तथा डॉ आफताब अली एनटीपीसी संजीवनी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय की सभी छात्राओं, कार्यरत अध्यापिकाओं तथा महिला कर्मचारियों ने हेल्थ चेकअप का लाभ लिया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के द्वारा सभी को जांच के उपरांत मुफ्त दवा भी उपलब्ध की गई तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह प्रदान की गई। विद्यालय प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी चिकित्सकों समेत उनके टीम का स्वागत आरती तिलक और पुष्पगुच्छ देकर किया और बताया कि आज की युवा पीढ़ी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो। इस उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है तथा एनटीपीसी स्वास्थ्य विभाग के सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया।