डी ए वी विद्यालय में बच्चों ने मनाई दीपावली महोत्सव

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षकों के देखरेख में बच्चों द्वारा दीपावली का महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर छोटे छोटे नौनिहालों को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा थाल सज्जा, रंगोली निर्माण, दीप सज्जा, तोरण द्वार आदि सजाने का प्रशिक्षण दिया गया। वर्ग एल के जी एवं यू के जी के बच्चों ने आधुनिक ड्रेस में रैंप वॉक किया जो कार्यक्रम का आकर्षक बिन्दु रहा। बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रभारी एवं वरीय शिक्षक संजीव कुमार मिश्रा जी ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चों के इस अद्भुत कलाकृति इन्हे एक दिन अवश्य इनके मंजिल के शीर्ष तक ले जायेंगे। उन्होंने सभी बच्चों एवं कर्मचारियों को दीपावली एवं छठ की शुभकामना दी। विद्यालय के प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने दूरभाष पर संदेश देते हुए सभी बच्चों को दीपावली, भैया दूज एवं महापर्व छठ की शुभकामना दी एवं बच्चों को विशेष रूप से संदेश दिया कि वे इन त्योहारों को अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ साथ अपने आस पास रहने वाले जरूरतमंदों के साथ दीप, मिठाइयां एवं फुलझारियां शेयर करते हुए मनाएं। इससे खुशी दोगुनी हो जाती है।

Related posts