डीसी के निर्देश पर युवाओं के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान

 

जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर बुधवार सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर शहरी क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। विशेषकर युवाओं को लक्षित कर चलाए गए इस अभियान में ट्रैफिक डीएसपी एवं एमवीआई के साथ सड़क सरक्षा के सदस्य भी शामिल रहे। मौके पर युवाओं को सडक सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही दो पहिया वाहन चालक एवं उनके सहयात्री को हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन सवारों को सीट बेल्ट लगाने के लिए समझाया गया। इस दौरान नियमित हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकार यातायात नियमों का पालन कर अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा करने की अपील भी की गई। जागरूकता अभियान के दौरान युवाओं को लाइसेंस प्राप्त करने के नियमों एवं तरीको के बारे में भी बताया गया। 18 वर्ष के पूर्व बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, घायलों की सदैव मदद करने, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने, यातायात सिग्नल तथा संकेत का पालन करने, वाहनों के पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाने के साथ – साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

Related posts