बाढ़ से निपटने के लिए डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक, हेल्पलाइन नंबर जारी करने का दिया निर्देश 

 

जमशेदपुर : शहर में स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी के जलभराव वाले संभावित इलाकों में बाढ़ के संभावित खतरों से निपटने के सन्दर्भ में समीक्षा करते हुए रविवार डीसी अनन्य मित्तल ने चिन्हित पंचायत क्षेत्रों एवं नगर परिषद क्षेत्रों में इंसिडेंट कमांड सेंटर स्थापित करने, हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक करने समेत नियमित अंतराल पर साफ सफाई, जरूरी दवाईयों का वितरण, राशन, पेयजल के लिए टैंकर, बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक में उन्होंने इमरजेंसी सेवा उपलब्ध कराने वाले विभागों को चौबिसों घंटे सातों दिन अपने कर्मियों को अर्ल्ट मोड में तैनाती करने एवं उनको आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं सुविधाओं से संसाधन युक्त करने का निर्देश भी दिया। बैठक में उन्होंने सिविल सोसाइटी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, एनडीआरएफ के साथ-साथ पुलिस-प्रशासनिक टीम के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का निर्देश भी दिया। साथ ही डूब प्रभावित क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई ब्लीचिंग, डीडीटी पाउडर का छिड़काव करते हुए संक्रामक बीमारियों के संभावित खतरों से बचाव के सारे प्रयास शुरू करने का निर्देश भी दिया। आपदा की स्थिति में प्रभावित इलाकों में लोगों को त्वरित सूचना प्रेषण एवं अलर्ट जारी करने के लिए पारंपरिक माईकिंग अनाउंसमेंट समेत सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी प्रेषण की व्यवस्था करते के लिए संबंधित विभागों को निर्देश भी दिया गया। इसी तरह यांत्रिकी विभागों को स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी का जलस्तर के सम्बंध में नियमित रूप से अपडेट करने समेत सरायकेला खरसावां अवस्थित चांडिल डैम व पड़ोसी राज्य उड़ीसा के मयूरभंज में अवस्थित डैम के अभियंताओं से बांधों से जल छोड़ेने को लेकर समन्वय स्थापित करने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही स्वर्णरेखा बराज के कचरा की साफ-सफाई के लिए समुचित कदम उठाने का निर्देश भी दिया गया।बैठक में डीडीसी मनीष कुमार, एडीएम (एसओआर) महेंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, एनडीआरएफ के प्रतिनिधि, नगर निकायों के पदाधिकारी, एसडीएम धालभूम, बीडीओ, सीओ जमशेदपुर सदर, स्वर्णरेखा बहु उद्देशीय परियोजना के अभियंता, सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts