एसएसपी, डीडीसी, एसपी, एसडीएम, एडीएम समेत अन्य रहे उपस्थित
जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में गुरुवार दीपावली, काली पूजा और छठ महापर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी मनीष कुमार, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं बैठक में अगामी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हों, इसके लिए प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के तैयारियों की गहन समीक्षा भी की गई। इस दौरान डीसी ने कहा कि जिले वासी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए आपसी भाईचारा एवं हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने काली पूजा को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रतिमा विसर्जन में प्रयुक्त होने वाले वाहन के चालकों को आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से त्योहार में अश्लील गाना न बजाने की अपील भी की है। जिससे सामाजिक या साम्प्रदायिक तनाव किसी प्रकार से उत्पन्न हो। सभी संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे के प्रयोग का मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जाए। सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया। आगे उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर पटाखे के बिक्री करने वाले दुकानों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। घनी आबादी क्षेत्र में पटाखों का संग्रहण न किया जाए। उन्होंने हाई डेसीबल वाले अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर पूर्णतः रोक लगाने का निर्देश भी दिया। छठ घाटों की समय पर साफ-सफाई, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, छठ घाट में डेंजर डोन चिन्हित करने, बेरिकेडिंग, सभी छठ घाटों से नाविक और गोताखोर को टैग करने का निर्देश भी दिया गया। वहीं सभी नगर निकायों एवं जुस्को प्रतिनिधि को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि साफ-सफाई समय पर करा लें। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से असुविधा न हो। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाने, छठ घाटों की ओर जाने वाले सभी पहुंच पथ को मोटरेबल बनाने, माइकिंग व्यवस्था दुरुस्त रखने, विद्युत पोल एवं रोशनी की व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश गया। सिविल सर्जन को एंबुलेंस की उपलब्धता तथा अस्पतालों को आकस्मिक स्थिति के लिए अलर्ट रखने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में एसएसपी ने बताया कि त्योहार को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही वाहनों की सघन जांच करने तथा ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। प्रतिमा विसर्जन में प्रयुक्त होने वाले वाहन चालकों का थाना स्तर से वेरिफिकेशन कराने के निर्देश भी दिए गए। वहीं काली पूजा को लेकर विसर्जन रूट का भौतिक सत्यापन किए जाने, थानावार छठ घाटों का अविलंब भौतिक सत्यापन करने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, डीटीओ धनंजय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, नगर निकाय के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, पथ निर्माण विभाग, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सीओ मानगो व जमशेदपुर समेत अन्य मौजूद थे।