जमशेदपुर : मंगलवार समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी अनन्य मित्तल ने जनता दरबार में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त भी किया। इस दौरान 50 से ज्यादा फरियादियों ने व्यक्तिगत व सामाजिक मुद्दों को उनके समक्ष रखा। जिसपर उन्होंने समयबद्ध कार्रवाई को लेकर आश्वस्त भी किया। इस दौरान फरियादियों ने दुकान आवंटन, विद्यालय में नामांकन, किरायेदार से घर खाली कराने, राशन नहीं मिलने, भूमि बंदोबस्ती, आधार सेंटर का लाइसेंस, घरेलू विवाद, अनुकंपा में सहायिका का चयन, मजदूरी भुगतान नहीं होने, भूमि विवाद, वृद्धा आश्रम से संबंधित, नौकरी, चौकीदार नियुक्ति, जेआरजीबी बैंक खाता से अवैध निकासी, ईडब्लूएस सर्टिफिकेट समेत सामाजिक विषयों पर ज्ञापन समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं को लेकर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। जिसपर यथोचित कार्रवाई को लेकर उन्हें आश्वस्त किया गया। इस दौरान कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया। वहीं प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अग्रसारित कर समयबद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित भी किया गया। डीसी द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का जांचोपरांत समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।