जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में सोमवार डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में 500 एमटी गोदाम के लिए लैम्पसों के चयन के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहायक निबंधक सहयोग समितियां भी उपस्थित रहे। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 500 एमटी गोदाम निर्माण के लिए जिला को लैम्पसों का लक्ष्य प्राप्त था। जिसके आलोक में निदेशालय को 7 लैम्पसों में 500 एमटी गोदाम निर्माण के लिए प्रस्ताव समर्पित की गई हैं। शेष एक लैम्पस में गोदाम निर्माण के लिए भूमि विवरणी समर्पित की जानी है। इसी तरह पूर्व में समर्पित दो लैम्पसों में से एक केरुकोचा लैम्पस, प्रखण्ड-चाकुलिया और दूसरा पोटका लैम्पस, प्रखण्ड-पोटका में भूमि विवाद की स्थिति उत्पन्न है। उक्त के आलोक में केरुकोचा लैम्पस में 500 एमटी गोदाग निर्माण के लिए अन्य जगह पर अंचलाधिकारी द्वारा भूमि उपलब्ध करा दी गई हैं। साथ ही अंचलाधिकारी, जमशेदपुर द्वारा दक्षिणी हलुदबनी लैम्पस में 500 एमटी गोदान निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करा दी गई है। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से चयन समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के निमित 500 एमटी गोदाम निर्माण के लिए पोटका लैम्पस के बदले दक्षिणी हलुदबनी लैम्पस लि. प्रखण्ड गोलमुरी-सह-जुगसलाई का चयन एवं केरुकोचा लैम्पस का नया भूमि विवरणी एवं शेष एक लैम्पस के निमित जयपुरा लैम्पस, प्रखण्ड-बहरागोडा में 500 एमटी गोदाम निर्माण के लिए प्रस्ताव निदेशालय को समर्पित की जा सकती है।