जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल ने मंगलवार लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के सुव्यवस्थित एवं सुचारू संपादन के लिए बिस्टुपुर सर्किट हाउस स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान दल के लिए डिस्पैच सेंटर, चुनाव सामग्री, रिसीविंग सेंटर और निर्धारित स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष की तैयारियों का जायजा भी लिया। वहीं डीसी ने कॉलेज के निरीक्षण के दौरान मतगणना कक्ष, पार्टी एजेंट की एंट्री, मतदान के उपरांत मतदान दल के स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने, जमशेदपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी छह विधानसभा का बनाने वाले मतगणना कक्ष आदि विभिन्न पहलुओं की समीक्षा कर भवन निर्माण विभाग के अभियंता को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के सुचारू व्यवस्था के संबंध में वरीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श भी किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी एवं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर को-ऑपरेटिव कॉलेज होगा। जबकि पोटका, घाटशिला एवं बहरागोड़ा के पोलिंग पार्टी का डिस्पैच सेंटर एलबीएसएम कॉलेज करनडीह होगा। सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज को रिसिविंग सेंटर बनाया गया है। वहीं को-ऑपरेटिव कॉलेज भवन में मतगणना एवं स्ट्रांग रूम तैयार किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान इवीएम मशीनों का परिवहन सुविधाजनक तरीके से किया जा सके, इसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देशित भी किया है। इस क्रम ने उन्होंने ने उक्त परिसर में सभी आवश्यक केन्द्रों के गठन एवं वहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा किया और चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान एसओआर, एडीएम, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...