डीसी ने जिले के शस्त्र का सत्यापन थाना स्तर पर 28 से 30 मार्च तक करने का दिया निर्देश

जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र का सत्यापन थाना स्तर पर कराया जाना है। ताकि लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पादन कराया जा सके।पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी अपने शस्त्र अनुज्ञप्ति में अंकित शस्त्र को सम्बंधित थाना में दिनांक 28 से 30 मार्च तक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। वैसे शस्त्र अनुज्ञप्ति धारक जिनका शस्त्र अनुज्ञप्ति अन्य राज्य या जिले से निर्गत है। किन्तु उनके शस्त्र अनुज्ञप्ति का ईन्द्राज पूर्वी सिंहभूम जिला के पंजी में संधारित नहीं है। मगर वर्त्तमान में उनका आवास जिले में है। वैसे अनुज्ञप्ति धारक भी उपरोक्त निर्धारित तिथि को ससमय सम्बंधित थाना में उपस्थित होकर अपने शस्त्र अनुज्ञप्ति तथा शस्त्र का सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि में अपने शस्त्र का सत्यापन नहीं कराने पर जॉच के क्रम में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी द्वारा शस्त्र जब्त किया जाएगा। साथ ही उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।

Related posts