जमशेदपुर : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उक्त योजना को लेकर 10 प्रखंडों (जमशेदपुर सदर छोड़कर) से आए बस रूट के 23 प्रस्ताव पर विचार विमर्श करते हुए पारित किया गया। जिसमें 15 बसों का परिचालन किया जाएगा। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार के साथ साथ बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जबकि जिला पंचायत राज पदाधिकारी समेत सभी बीडीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में सड़क परिवहन और आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाना है। जिसके मद्देनजर दूर-दराज के गांव में रहने वाले लोगों को सुलभ परिवहन व्यवस्था उपलब्ध हो सके। इसके लिए अस्पताल, विद्यालय, कॉलेज, साप्ताहिक हाट, स्थानीय बाजार, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों, प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय को ध्यान में रखकर रूट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के पहले चरण में 15 रूट पर बसों को संचालित करने का निर्णय लिया गया है। जिसकी शुरूआत राज्य के स्थापना दिवस 15 नवंबर से की जाएगी। इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिक, विद्यालय व कॉलेज के विद्यार्थी, दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव, विधवा और झारखंड आंदोलनकारी को बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा भी मिलेगी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...