जमशेदपुर : राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में अत्यधिक गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए डीसी अनन्य मित्तल द्वारा जिला अंतर्गत सभी स्कूलों के समय में बदलाव करने का निर्देश जारी किया है। जिसके तहत जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं सुबह 7 से 11.30 बजे तक और कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 बजे तक संचालित की जाएगी। इस दौरान प्रार्थना सभा, खेलकूद समेत अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं की जाएगी। मगर मध्याहन भोजन का संचालन जारी रहेगा। उक्त आदेश 22 अप्रैल सोमवार से अगले आदेश तक लागू रहेगा।
राज्य सरकार के निर्देश पर डीसी ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में किया बदलाव, दिए निर्देश
