उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री (डीएलसीसी) सह जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक संपन्न

मेदिनीनगर: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी)सह जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई.बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने मुद्रा ऋण योजना,पीएमईजीपी,केसीसी,स्वयं सहायता समूह,पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई,एपीवाई, पीएमजेडीवाई,ऋण प्रवाह,सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.समीक्षा के दौरान एलडीएम ने बताया कि पूरे पलामू जिले में मार्च तिमाही में केसीसी लोन 45232 लोगों के बीच 49892 लाख रुपया,पीएमईजीपी के तहत 118 लोगों के बीच 258.95 लाख रु सहित कई अन्य योजनाओं के तहत लोन दिया गया है।उन्होंने केसीसी के समीक्षा के क्रम में कृषि क्षेत्र में किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ बढ़ाने को कहा।गाय-बकरी सहित अन्य पशुपालन योजनाओं से जुड़े लाभुकों के साथ-साथ मत्स्य पालकों को केसीसी से लाभान्वित करने की बात कही।उपायुक्त श्री रंजन ने विभिन्न विकास कार्यों के लिये उपलब्ध कराए जा रहे ऋण में सुधार करने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी बैंकों से सीडी रेश्यो पर विशेष रूप से कार्य करने की बात कही।बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के सभी पदाधिकारियों व बैंक प्रतिनिधियों को सक्रिय होकर आपस में बेहतर समन्वय के साथ काम करने की बात कही।बैठक में उपायुक्त शशि रंजन के एएसपी राकेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड शालीन लकड़ा, एलडीएम, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि,समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts