मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीसी और एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर : आगामी 7 मार्च को जिले में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का आगमन प्रस्तावित है। इस दौरान जमशेदपुर सदर प्रखंड के बालीगुमा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा मेघा डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया जाना है। जिसको लेकर मंगलवार डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, एसडीएम पीयूष सिन्हा, एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल से आवागमन एवं निकासी, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था, परिसर में बैरिकेडिंग व पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, रूट चार्ट तथा वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बना रहे, इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए। मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, झारखंड स्टेट मिल्क कॉपरेटिव फेडरेशन के जीएम, डीटीओ, डीपीआरओ (जनसम्पर्क), नगर निकाय के पदाधिकारी, भवन निर्माण के पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts