डीडीसी के निर्देश पर टेल्को में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान 

जमशेदपुर : डीडीसी सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग मनीष कुमार के निर्देश पर मैनेजमेंट ट्रेंनिंग सेंटर टेल्को में मंगलवार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान सभी से मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज है या नहीं इसकी जानकारी भी ली गई। साथ ही कंपनी अंतर्गत कार्यरत सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मतदान करने करने की अपील भी की गई। साथ ही मतदाता सूची में नाम के सत्यापन के लिए वोटर हेल्प लाइन एप और 1950 टोल फ्री नंबर की जानकारी भी दी गई। वहीं बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 6 भरने की बात भी कही गई। बताया गया कि 26 अप्रैल फॉर्म 6 भरने की अंतिम तिथि है और ऐसे में अपने सगे संबंधियों, आसपड़ोस के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करते हुए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सभी के द्वारा मतदान करने का शपथ लिया गया। और तो और मतदान तिथि के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बाइक एवं कार में स्टीकर भी लगाया गया।

Related posts