बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के हज़ारीबाग घाटी स्थित टीपी 5 के पास टैक्टर के पलटने से चालक की मौत हो गयी . जबकि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. यह घटना आज संध्या 4:00 बजे की है. मृतक की पहचान डाड़ी कलां पंचायत के कनकी डाड़ी निवासी जलेशर महतो के 25 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक सीटन महतो के रूप में पहचान की गई .घटना की सूचना पाकर बड़कागांव पुलिस मौके पर पहुंची. एवं गंभीर रूप से घायल संजय कुमार एवं सीटन महतो को इलाज हेतु हजारीबाग ले जाया जा रहा था , परंतु रास्ते में ही संजय महतो की मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार संजय कुमार स्टोन डस्ट लेकर अपने गांव कनकी डाड़ी आ रहे थे . ट्रैक्टर के ब्रेक फैल होने के कारण एक मोड़ के पास अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया. जिससे चालक ट्रैक्टर से दूर जा गिरा.इस वजह से उसे सर पर गंभीर चोट लगी है.इलाज के लिए हजारीबाग ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया . संजय की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.