सड़क दुर्घटना में चार की मौत, तीन व्यक्ति घायल

 

मेदिनीनगर: पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के उरूर गांव में बीती रात सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति की मौत हो गई।जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतकों में जावेद अंसारी उम्र 35, मुस्तकीम अंसारी 40,मोहम्मद यासीन 50 वर्ष,मोहम्मद मुस्तकीम 60 वर्ष का नाम शामिल है।वही घायलों में मोहम्मद नयूम,मोहम्मद महबूब एक अन्य व्यक्ति का नाम शामिल है।इन तीनो घायलो का इलाज मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।बताया जा रहा है कि बीती बिहार के गया के छकरबंधा से स्कॉर्पियो पर सवार होकर बराती पलामू के लेस्लीगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।इसी दौरान मनातू थाना क्षेत्र के उरूर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों की इलाज के क्रम में मौत हो गई है. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं।जिनका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में किया जा रहा है।वही घटना के बारे में मनातू थाना प्रभार निर्मल उरांव ने बताया कि स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोगों की मौत इलाज के क्रम में हुई है. मृतकों में कुछ बिहार के छकरबंधा और एक पलामू के तरहसी का रहने वाले हैं. मृतकों की पहचान जावेद अंसारी,यासीन अंसारी, जावेद अंसारी,मुस्तकीम अंसारी,मोहम्मद मुस्तकीम के रूप में हुई है।घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।वही अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को शौप दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment