मेदिनीनगर: पांडू थाना क्षेत्र के डाला कला पंचायत के चौकीदार ललन राम उम्र 55 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई।इस संबंध में परिजनों ने बताया की चौकीदार ललन राम करीब पांच दिन से बीमार चल रहे थे।इसी बीच परिजनों के द्वार उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सको ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुवे मंगलवार की सुबह उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए रांची रिम्स लेकर जा रहे थे।इसी बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई।वही मौत के बाद परिजन उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे।अस्पताल पहुंच कर परिजनों ने चौकीदार ललन सिंह की मौत की जानकारी शहर थाना की पुलिस को दिया।जानकारी मिलने पर शहर थाना के एसआई गुलशन बिरूआ अस्पताल पहुंच कर शव का इंक्वेस्ट कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।