जमशेदपुर : बीते सोमवार की संध्या बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना लेक में नहाने के दौरान डूबे मानगो रामकृष्ण कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय नितिन गोराई का शव मंगलवार की दोपहर सोनारी के गोताखोरों ने निकाल लिया है। शव को बाहर निकालते ही पिता शिबू गोराई, ईचागढ़ निवासी मामा मंटू गोराई व नाना समेत अन्य रो पड़े। मौके पर पटमदा डीएसपी वचन देव कुजूर और बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे। मामले में मामा मंटू गोराई ने कहा कि उन्होंने अपने इकलौता भांजा की बचपन से परवरिश की थी और चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन कराया था। सोमवार उसे कॉलेज जाना था। मगर कॉलेज नहीं गया। उसके पिता शिबू गोराई मानगो में चाय की दुकान चलाते हैं। अपने इकलौता पुत्र के मौत से परिजन सदमे में हैं। इससे पूर्व मंगलवार की सुबह कमलपूर बांगुड़दा निवासी 15 वर्षीय प्रतीक रजक का शव भी सोनारी दोमुहानी से पहुंचे गोताखोरों आनंद धीवर, देवाशीष धीवर, नयना धीवर, राखोहरी धीवर और भोला धीवर ने मिलकर निकाला था। इस दौरान उसका शव देखकर पिता जयंत रजक बिलख बिलख कर रोने लगे। वे आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल बांगुड़दा के शिक्षक हैं। बताते चलें कि सोमवार की संध्या लगभग 6 बजे मृतक नितिन और प्रतीक अपने दोस्तों अबीर, विशाल, रोहन और निशांत के साथ नहाने के लिए डिमना लेक कुटिममाली के हांसाडूंगरी (टापू) घाट पर पहुंचे थे। इसी बीच दोनों की गहरे पानी में डुबने से मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।