समझौता में बात नहीं बनी, मामला पकड़ा तूल

ट्रैक्टर के चपेट आने से 4 वर्षीय बालक रेहान रजा की मौत हो जाने के बाद हजारीबाग में पोस्टमार्टम की गई. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद रेहान के शव को उसके परिजनों को सौंप दी गई. तत्पश्चात पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, सीकरी के मुखिया प्रभु महतो, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अरुण महतो, सीकरी मुस्लिम समाज के सदर मो शमशेर, पूर्व सदर मंजूर खान, सफीक अंसारी, गाबूल मियां के नेतृत्व में मृतक के परिजनों एवं ट्रैक्टर मालिक के बीच समझौता के लिए बैठक हुई. जिसमें से मृतक के परिजनों द्वारा ₹12 लाख एवं घायलों को पूर्ण इलाज करवाने के लिए मांग की गई. ट्रैक्टर मालिक कामेश्वर महतो फरियाद करते हुए कहा कि ₹12 लाख नहीं दे पाएंगे. इसके बाद पंचो के समक्ष ट्रैक्टर मालिक ₹5 लाख मुआवजा एवं घायलों को पूरा इलाज करने का जिम्मा लिया. लेकिन आधे घंटे बाद ट्रैक्टर मालिक कामेश्वर महतो ₹5 लाख देने से इनकार कर दिया. इधर मृतक के माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है.

 

शव को लेकर ट्रैक्टर मालिक के घर के सामने धरना

ट्रैक्टर मालिक द्वारा मुआवजा नहीं दिए जाने के बाद ग्रामीण एवं मृतक के परिजनो ने रेहान रजा के शव को लेकर जमनी डीह में ट्रैक्टर मालिक कामेश्वर महतो के घर के सामने शाम में धरना दिया. धरना समाचार लिखे जाने तक जारी है. धरना देने वाले में मृतक के माता-पिता उसके परिजन सदर मोहम्मद शमशेर पूर्व सदर मंजूर खान सफीक मियां कबूल मियां समिति अन्य ग्रामीण है. गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बड़कागांव के थाना प्रभारी विनोद तिर्की भी अपने दल बल के साथ पहुंचे हुए थे.

Related posts