धनबाद: सोनारडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिलबेरा बस्ती निवासी बीसीसीएल कर्मी मनोज कुमार शर्मा (40) की बुधवार की सुबह घर में तबीयत बिगड़ गयी. जिससे परिजन तत्काल उन्हें निचितपुर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना मिलने के बाद यूनियन नेताओं ने रामकनाली कोलियरी पहुंच प्रबंधक से मृतक के आश्रित को अविलंब नियोजन देने की मांग की.प्रबंधक ने वार्ता के लिए यूनियन नेताओं को रामकनाली कोलियरी कार्यालय बुलाया. वार्ता में सहमति बनी की मृत कर्मी मनोज कुमार शर्मा के एक आश्रित को दावा प्रस्तुत करने पर नियोजन दिया जायेगा. प्रबंधन ने तीन से छह माह के अंदर नियोजन देने का भरोसा दिया. अन्य पावना राशि का जल्द भुगतान किया जायेगा. वार्ता के बाद परिजनों ने देर शाम दामोदर नदी घाट पर दिवंगत कर्मी का अंतिम संस्कार किया.वार्ता में बी सी सी एल के तरफ से परियोजना पदाधिकारी राम अनुज प्रसाद, एपीएम नागदेव यादव, प्रबंधक संजय चौधरी,एवं यूनियन नेता कंचन महतो, सनोज कुमार, विनोद शर्मा, निरंजन कुमार शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, रितिक शर्मा, उपेंद्र राय, छेदी शर्मा, बबलू शर्मा, बसंत शर्मा आदि थे.
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...