बस और टेंपो के टक्कर में एक और घायल व्यक्ति की मौत

बस ड्राइवर को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया रिम्स

मेदिनीनगर: लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव में सोमवार की दोपहर जीपीएस बस और टेंपो के बीच हुई टक्कर में घायल एक और व्यक्ति पाटन थाना क्षेत्र के लोइंगा गांव निवाशी कैलाश भुइयां के पुत्र विजय भुइयां की मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की देर रात मौत हो गई।वही मौत के बाद शहर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस की देखरेख में पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।वही इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव के पास जीपीएस बस ने ऑटो को टक्कर मार दिया था।इस घटना में कुंदरी गांव निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।वही टेंपो पर सवार चिल्ही बरवाडीह गांव की मिनी देवी, चैनपुर निमिया की रिंकी देवी, नावा कसमार के मनोज कुमार, लाेइंगा के विजय भुईयां व चौरा बांसडी की खुशबू देवी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में सोमवार की देर रात विजय भुइयां की मौत हो गई।वहीं घटना के बाद घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने बस को आग के हवाले कर दिया और बस ड्राइवर को पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल ड्राइवर को भी इलाज के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने बस ड्राइवर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है।वहीं अन्य घायलों का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही चल रहा है। सभी घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचकर अपने देखरेख में घायलों का इलाज करवा रहे हैं।

Related posts