बिजली करंट की चपेट में आकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत

 

मेदिनीनगर: लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुरूबार निवासी स्वर्गीय जमाल मियां के पुत्र गुलाम रब्बानी उम्र 40 वर्ष की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम गुलाम रब्बानी अपने पड़ोस के मौसी के यहां किसी काम से जा रहा था।रास्ते में बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था जिसमें करंट प्रवाहित थी। करंट की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की जानकारी लेस्लीगंज थाना की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही लेसलीगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। वहीं परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित के परिजनों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।वही इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related posts