सिमरिया संवाददाता: प्रखंड मुख्यालय के सिमरिया बस्ती में बुधवार को बारिश के बीच हुए वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतिका शहनाज खातून पति अंसरुल अंसारी है। जबकि घायलों में रियाज अंसारी और अजमेरी खातून का नाम शामिल है। सभी सिमरिया बस्ती के ही रहने वाले हैं। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार सभी अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इसी बीच जोरदार बारिश होने लगी। तभी बारिश के बीच जोरदार गर्जन के साथ खेत में वज्रपात हो गया। वज्रपात से शहनाज की मौत तो मौके पर ही हो गई जबकि खेत में काम कर रहे अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रियाज की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया और मृतिका के शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। बस्ती में घटी इस अप्रत्याशित घटना से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है जबकि ग्रामीण मर्माहत है।