जमशेदपुर : लॉयर डिफेंस के सदस्य अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा के पिता 85 वर्षीय रामेश्वर मिश्रा का रविवार की सुबह 7 बजे इलाज के क्रम में टीएमएच में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि बीते दो सप्ताह से वे गॉलब्लाडर में ट्यूमर होने के कारण अस्पताल में इलाजरत थे। जहां आज सुबह उनका निधन हो गया। जिसकी सूचना पाकर सभी अधिवक्ता अस्पताल पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर को गोलमुरी शर्मा लाइन स्थित घर ले गए। जहां से भुइंयाडीह स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। जिसके बाद दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान अधिवक्ता बेटे ने उन्हें मुखाग्नि भी दी। साथ ही नमः आंखों से अधिवक्ताओं ने उन्हें अंतिम विदाई दी। मौके पर झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह मृतक के बहनोई संजय कुमार पांडे, जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, रविंद्र कुमार, रमन जी ओझा, राजीव रंजन, नीरज कुमार, राजकुमार दास, रविंद्र कुमार, अखिलेश प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, सुनील कुमार मोहंती, वेद प्रकाश सिंह, महेश कुमार शर्मा, चेतन प्रकाश, उत्तम कुमार, पवन कुमार तिवारी, अमित कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...