जयपुर : बैंक कर्मचारी से मिलीभगत कर सरकारी खजाने को चूना लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बैंक प्रबंधक ने जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। बैंक उप प्रबंधक और परिजनों ने मिलकर 6.30 लाख रुपये की सरकारी खजाने को चपत लगाई है।
जांच अधिकारी एसआई रामकेश ने बताया कि शांति देवी पत्नी राम किशोर के नाम से राजा पार्क स्थित एसबीआई बैंक में एक खाता है। रामकिशोर नगर निगम में कार्यरत था और उसकी मृत्यु के बाद उसकी पेंशन इस खाते में आती थी। शांति देवी की 2021 में मृत्यु हो गई, लेकिन परिजनों ने इसकी जानकारी बैंक प्रशासन और निगम को नहीं दी। इस बैंक खाते में लगातार पेंशन आती रही और पेंशन के रुपये निकाले जाते रहे। अब तक इस बैंक खाते से करीब पेंशन के 6 लाख 30 हजार रुपये निकाले जा चुके है। खास बात यह है कि बैंक उपप्रबंधक सिराज अहमद कुरैशी ने भी इस खाते से तीन बार में 73000 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। सिराज कुरैशी के खाते में 24500 रुपए का तीन बार ट्रांसजेक्शन हुआ है। राजापार्क स्थित एसबीआई प्रबंधक तपिश श्रीवास्तव ने इस सम्बंध में मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी एसआई रामकेश ने बताया कि मंगलवार को इस सम्बंध में मामला दर्ज हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले में महिला के परिजनों ने बैंक कर्मचारी के साथ मिलकर सरकार से धोखाधड़ी कर उसे आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।