पलामू में उमस भरी गर्मी से बढ़ रहे वायरल फीवर, अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़

 

मेदिनीनगर: पलामू में उमस गर्मी के साथ ही लोग वायरल फीवर का शिकार होने लगे हैं। इसका असर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में दिखने लगा है। यहां मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी है।बुधवार को अस्पताल में पर्चा बनवाने से लेकर ओपीडी में डॉक्टरों के कक्ष और जांच के लिए मरीजों की मेडौल जांच के बाहर लंबी लाइन लगी रही। एक दिन में अस्पताल में सैकड़ो मरीजों ने पर्चा बनवाया। हाल में हुई बारिश व उमस भरी गर्मी से मौसम के इस बदलाव का असर अस्पताल की ओपीडी में रोज दिख रहा है। मौसम में उतार चढ़ाव का असर बच्चों पर भी तेजी से हो रहा है। इस मौसम की चपेट में आने से छोटे छोटे बच्चे बुखार, खांसी, जॉन्डिस, डायरिया-डिसेंट्री व अन्य बीमारियों के चपेट में आ रहे है।ओपीडी के चिकित्सको ने बताया कि मरीजों का उपचार किया जा रहा है। दूषित पानी पीने से उल्टी, दस्त, पीलिया जैसी बीमारियों की चपेट में लोग आ जाते हैं। बारिश के बाद उमस और गर्मी से लोग काफी परेशान है। इसके साथ ही मौसम जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। जिसमें सर्दी, बुखार व खांसी सहित मलेरिया, टायफायड आदि रोगों से लोग बीमार हो रहे हैं।चिलचिलाती धूप और अचानक से छांव के कारण मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।बदलते मौसम की वजह से लोगों में सीजनल फीवर व सर्दी खांसी के लक्षण पाए जा रहे हैं। अधिकतर बच्चे या 50 से अधिक उम्र के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे में काफी सावधान रहने की आवश्यकता है। मौसम के उतार-चढ़ाव की वजह से सर्दी-खांसी के मरीज काफी बढ़ गए हैं। इन परेशानियों के बीच अत्यधिक गर्मी से चर्म रोग की परेशानी भी हो रही है। ऐसे में इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है। इनफेक्शन में वायरल इनफेक्शन, फंगल इनफेक्शन समेत कई तरह के इंफेक्शन हो सकता है।वही सोमवार को मेडॉल जांच घर में भी सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी गई जबकि आज से पहले ऐसी भीड़ कभी नहीं देखा जाता था। भीड़ की वजह से जांच घर में काम करने वाले कर्मी भी काफी परेशान दिखे गए। वही मेडॉल जांच घर के मैनेजर दिव्यांशु शेखर ने बताया कि बुधवार को जो भीड़ मेडॉल जांच घर में भी उमड़ी थी।उस तरह की भीड़ आज तक मेडॉल में नहीं उमड़ी थी।

Related posts