लोयाबाद के प्राचीन दुर्गा मंदिर नवनिर्माण को लेकर हुई बैठक में जनशक्ति दल के अध्यक्ष का हुआ स्वागत, जनशक्ति दल के विचारों से लोयाबाद के सम्मानित नागरिक हुए अवगत
कतरास : प्राचीन दुर्गा मंदिर के निर्माण को लेकर लोयाबाद के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक हुई। बैठक में जनशक्ति दल के अध्यक्ष सह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सूरज महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने माता रानी की लाल चुनरी ओढाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व मंदिर के पुजारी ने मंत्रोच्चारण के साथ श्री महतो को तिलक लगाया। मौके पर उन्होंने माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर पूरे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बाशिंदों के लिए प्रार्थना की। श्री महतो ने मौके पर उपस्थिति लोगों को संबोधित किया। उन्होंने संगठन के विचारों से लोयाबाद के सम्मानित नागरिकों को अवगत कराया। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई कृतिमान स्थापित करने लिए वे संघर्षरत हैं। परिवर्तन के इस बयार में लोगों का भरपूर प्यार व सहयोग मिल रहा है। श्री महतो ने कहा कि गलत नीतियों के कारण आज नेताओं को लेकर लोगों के मन में जो नकारात्मक धरना बनी है, उसे अपने कार्यों के बल पर बदल देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह सब आप सम्मानित नागरिकों का साथ और सहयोग से ही मुमकिन होगा। उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर श्री महतो के विचारों का स्वागत किया।