-महिला थाना पुलिस ने मामले में आरोपित पति, देवर समेत नौ पर दर्ज कराया केस
मुरादाबाद: मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र निवासी विवाहिता ने बुधवार को महिला थाना भारी को शिकायती पत्र देकर अपने देवर पर अपनी छोटी बहन के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया। साथ ही सुसरालियों पर दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगाया। महिला थाना पुलिस द्वारा मामले में आरोपित पति देवर समेत नौ पर केस दर्ज कर लिया गया।
मुगलपुरा निवासी विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज में आठ भैंसों के साथ एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करते रहे। मांग पूरी नहीं हुई तो उसे तरह-तरह से पीड़ा दी गई। उसकी बहन जब मायके से उसके ससुराल मिलने आई तो देवर ने उसे शादी का झांसा देकर एक सितंबर को दुष्कर्म किया। पति ने उसे घर से निकालने के उद्देश्य से जहरीली दवा पिला दी जिससे उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की।
महिला थाना प्रभारी दीपा त्यागी ने बताया कि मामले में महिला की शिकायत के आधार पर आरोपित पति, ससुर, देवर, भाभी, फुफेरा भाई और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया नामजद आरोपित मुगलपुरा क्षेत्र और और एक आरोपित रामपुर जिले के दड़ियाल का रहने वाला है। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की विवेचना की जी रही हैं जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।