टंडवा: दीपावली के पूर्व मनाई जानें वाली धनतेरस का पर्व की तैयारी व्यवसायियों द्वारा पुरी कर ली गई है। धनतेरस के अवसर पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। आभूषण बाजार के अग्रणी प्रतिष्ठान अलका ज्वेलर्स, न्यू जेवर ज्वेलर्स व जेवर ज्वेलर्स में सोना चांदी के जेवरात समेत सिक्का उपलब्ध है। अलका ज्वेलर्स के संचावक राजू सोनी व न्यूजेवर ज्वेलर्स के संचालक संजय सोनी ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में सोना के खरीदारी पर वजन के बराबर चांदी के सिक्का के अलावा सोना के जेवरात मे मेकिंग चार्ज फ्री है। इसके अलावे टीवीएस, हीरों व होन्डा कंपनी के दुपहिया वाहन प्रतिष्ठान मे सभी मॉडल की गाडिया उपलब्ध है। जबकि बर्तन दुकान के कई स्टॉल लगाए गए है।