जमशेदपुर : जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (जेएचआरए) की पहल रंग लाई है। जिसके तहत होटल अतिथि नामक पुलिस सत्यापन प्रणाली को तकनीकी रूप से सरल बनाने के लिए जेएचआरए ने जिले के एसएसपी से संपर्क किया था। साथ ही होटलों के अलावा पुलिस को आपराधिक और अवैध गतिविधियों पर नज़र रखने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। वहीं एसएसपी की पहल से राज्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) झारखंड ने इस अनूठी परियोजना को लेकर एक उपयोगी सॉफ्टवेयर तैयार किया। वहीं अब कुछ ही महीनों के अंदर पुलिस शहर में अपनी तरह की अनूठी पुलिस सत्यापन प्रणाली लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। इस दौरान कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा, एसएसपी किशोर कौशल, आईपीएस डॉ पीयूष गुप्ता एसआईओ निदेशक एनआईसी झारखंड आज शनिवार को बिस्टुपुर स्थित होटल सोनेट में होटल गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम की लॉन्चिंग के गवाह बनेंगे। इस संबंध में डीआईओ किशोर प्रसाद ने बताया कि राज्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने एक सॉफ्टवेयर होटल अतिथि तैयार किया है। जिसका उपयोग पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को बेहतर और आसान बनाने के लिए किया जाएगा। वहीं जेएचआरए अध्यक्ष रविश रंजन ने बताया कि यह झारखंड में पहला सॉफ्टवेयर होगा और जो होटल अतिथि पुलिस सत्यापन में उपयोग होगा। यह सॉफ्टवेयर होटलों द्वारा परेशानी मुक्त दिनचर्या सुनिश्चित करेगा। साथ ही सॉफ्टवेयर उसी के अनुसार डिजाइन भी किया गया है। जहां होटल, स्थानीय पुलिस स्टेशन और जिला पुलिस विभाग जानकारी अपलोड करने और उस तक पहुंचने की पहुंच होगी। यह झारखंड में पहली बार है जब एनआईसी ने पुलिस के काम को आसान बनाने के लिए इस सॉफ्टवेयर को विकसित किया है।
Related posts
-
बागबेड़ा की कचड़ा समस्या का स्थायी समाधान जल्द
पोटका विधायक ने सदन में उठाया मामला बागबेड़ा में कचड़ा निष्पादन के लिए अलग... -
गोलमुरी एनटीटीएफ के 2 छात्रों को एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने 4.2 लाख के पैकेज पर किया लॉक
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक पहलुओं की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश जमशेदपुर :...