जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वुमेन्स यूनिवर्सिटी में युवा मतदाताओं को किया संबोधित

कहा मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सशक्त राष्ट्र बनाने में योगदान करें

– चुनाव को छुट्टी का दिन नहीं, पर्व का दिन समझें, छात्राओं ने ली मतदाता प्रतिज्ञा 

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीडीसी मनीष कुमार ने मंगलवार बिस्टुपुर स्थित वुमेन्स यूनिवर्सिटी कैंपस में कॉलेज के ईएलसी (इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब) द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होने ईएलसी सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत कार्ययोजना बनाकर विभिन्न गतिविधियां संचालित करने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने स्वीप के तहत कैंपस आईकन का चयन करने, स्लोगन, रंगोली, मेंहदी, हस्ताक्षर अभियान समेत अन्य गतिविधियां व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने सभी छात्राओं से कहा कि वे स्वयं तथा उनके सहपाठी मतदान करें, यह सुनिश्चित करें। 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ साथ सभी छात्राओं को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और जिनको कुछ सुधार करवाना है वे फॉर्म 8 भरने का निर्देश भी दिया। इसी तरह उन्होंने युवाओं को मनोरंजक तरीके से कई उदाहरणों के साथ मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। ‘मेरा एक वोट नहीं देने से क्या होगा’? की सोच को पीछे छोड़ते हुए वोट नहीं दिया तो क्या किया? की सोच को युवा अपनाएं। चुनाव को छुट्टी का दिन नहीं, बल्कि पर्व का दिन समझें। अपना प्रतिनिधि चुनने में अग्रणी भूमिका निभायें तथा सशक्त राष्ट्र के निर्माण में योगदान करें। मौके पर यूनिवर्सिटी के ईएलसी की नोडल प्रोफेसर डॉ सोनाली सिंह, डॉ किश्वर आरा, अमित गुंजन समेत ईएलसी क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related posts