संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव वन विभाग द्वारा बुधवार को देर शाम मे बड़कागांव वन क्षेत्र के राउत पारा एवं रुदी में 10 अवैध संचालित कोयला खदानों में डोजरिंग किया गया. बड़कागांव के रूदी, राउतपारा, पसरिया के अवैध कोयला खदान में एक महीने से अवैध कोयला का कारोबार किया जा रहा है. वन विभाग को गुप्त सूचना के आधार पर इसकी जानकारी मिली थी. वन विभाग द्वारा रुदी एवं राऊतपारा में डोज रिंग करने की कार्रवाई की गई. जबकि पसरिया में अभी तक नहीं किया गया है. मौके पर एसीएफ एके परमार ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है, जो भी अवैध कोयला कारोबार में पकड़े जाएंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. बुधवार की देर शाम को अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग करने में मुख्य रूप से एसीएफ ए के परमार, फॉरेस्टर रामचंद्र प्रसाद, वन आरक्षी सन्तु कुमार, विनोद बेसरा, अशोक महतो, अजय यादव, चंदन सिंह के अलावा कई लोग शामिल थे.