जमशेदपुर : आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर मंगलवार गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में शहरी पुलिस पदाधिकारी और जवानों को मॉक ड्रिल कर पर्व त्यौहार के दौरान हुड़दंग करने वाले दंगाइयों से निपटने के गुर सिखाए गए। मौके पर एसएसपी किशोर कौशल, एसपी ग्रामीण सह सिटी ऋषभ गर्ग और डीएसपी सिटी सुधीर कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे। इस दौरान एसएसपी और एसपी की मौजूदगी में पुलिस पदाधिकारियों के आंसू गैस के गोले फेंकने में ही पसीने छूट गए। इसी तरह भीड़ को नियंत्रण करने में पुलिस किस तरह संयम बरतें। कब लाठी चार्ज करें। आंसू गैस तथा पानी का फव्वारा छोड़कर भीड़ को नियंत्रित किया जाय और मार्च पास्ट के दौरान पुलिसकर्मियों का ध्यान कहां-कहां रहे, इसका पूर्वाभ्यास कराया गया। इस दौरान जवानों ने लगभग घंटे भर उग्र भीड़ को कंट्रोल करने का पूर्वाभ्यास भी किया। जिसमें एक तरफ से पुलिस और दूसरी तरफ से आम जनता बनकर पुलिस जवानों ने प्रदर्शन भी किया। जिन्हें पुलिस बल द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था। वहीं एसएसपी और एसपी ने अभ्यास के दौरान आई खामियों को देखते हुए जवानों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही एसएसपी ने पुलिस लाइन में मौजूद सामानों की जांच भी की। इस पूर्वाभ्यास में जिला पुलिस बल, जैप-6 के साथ साथ क्यूआरटी के जवान भी शामिल थे। इस मॉक ड्रिल के दौरान वरीय अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को बताया कि हिंसा या भीड़ के अनियंत्रित होने पर पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर पहुंचकर किस तरह से पब्लिक मूवमेंट को नियंत्रित करना चाहिए। उस समय आम जनता के साथ उनका व्यवहार कैसा होना चाहिए। पुलिस एरिया को कैसे बैरिकेडिंग करेगी। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस व लाठी चार्ज करना है तो किस दिशा में आंसू गैस छोड़ा जाना चाहिए। इसका प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही साथ भीड़ नियंत्रित करने के लिए पानी का फव्वारा कैसे छोड़ना है, इसको भी मॉक ड्रिल के दौरान दिखाया गया। जबकि एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि आगामी त्योहार को लेकर मॉक ड्रिल किया गया है। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है या कोई प्रशासन की बात नहीं सुन रहा है तो ऐसी परिस्थिति में किस तरह से भीड़ को कंट्रोल किया जाए। इसे लेकर यह मॉक ड्रिल किया गया है।