जमशेदपुर : घाटशिला थाना अंतर्गत लालडीह रेलवे फाटक के पास गुरुवार एक युवती अपनी सूझ-बूझ से अगवा होने से बच गई। वहीं मामले युवती ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम उसका पूर्व प्रेमी गुड़ाबांधा निवासी राजेश मुर्मू मारुति वैन से उसे अगवा करने के लिए कुछ अन्य लड़कों के साथ आया है। इस दौरान अगवा करने का प्रयास किया तो वह किसी तरह खुद को बचाकर एक मकान में घुस गई। जबकि गुरुवार जापानी लॉज के पास खड़ी मारुति वैन को देखकर युवती ने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मकान मालिक के साथ जब वह मारुति वैन के पास पहुंची तो पूर्व प्रेमी राजेश मुर्मू, गणेश मांझी के साथ साथ एक अन्य लड़का वहां से फरार हो गया। मगर मारुति वैन के चालक शुभम सोरेन को लोगों ने पकड़ लिया। वहीं युवती ने बताया कि वह कोवाली तिरिंग की रहने वाली है और दाहीगोड़ा में एक कमरा भाड़े में लेकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है। इसी तरह मारुति वैन के चालक शुभम सोरेन ने बताया कि राजेश मुर्मू ने कहा था कि दाहीगोड़ा से फुआ को लेकर जाना है। मगर उसे नहीं पता था कि लड़की को अगवा करने के लिए गाड़ी ली है। वहीं मामले में थाना प्रभारी विमल किंडो ने बताया कि दोनों से पूछताछ के बाद राजेश मुर्मू और उनके दोस्त को थाने पर बुलाया गया है। मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग का हो सकता है। दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में रखा गया है।
पूर्व प्रेमी ने युवती को किया अगवा करने का प्रयास, सूझ-बूझ से बची, अपहर्ता फरार, चालक पकड़ाया
