दुर्गापूजा मनाने पश्चिम बंगाल गया था परिवार, घर में हो गई लाखों की चोरी

नगद 10 लाख समेत 7 लाख के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ

– जनवरी में थी बेटे की शादी, पुलिस कर रही मामले की जांच

जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्टेशन रोड विजय नगर निवासी गौतम चटर्जी अपने पूरे परिवार के साथ दुर्गा पूजा मनाने के लिए पश्चिम बंगाल पुरुलिया गए हुए थे। इस दौरान बीती रात्रि चोरों ने उनके घर पर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं बुधवार की सुबह घटना की जानकारी गौतम चटर्जी के भाड़ेदारों को हुई। जिसके बाद फोन कर इसकी सूचना उन्हें दी गई। सूचना पाकर आनन फानन में जब वे घर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। उन्होंने देखा कि चोरों ने दरवाजा और अलमारी को तोड़कर घटना को जाम दिया था। जिसके बाद उन्होंने संबंधित थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की। शिकायत पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच भी की। मामले में उन्होंने बताया कि वे पूरे परिवार के साथ दुर्गापूजा मनाने के लिए घर में ताला लगाकर पंचमी के दिन पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित रिश्तेदार के घर चले गए थे। जहां से एक-दो दिनों में वे लौटाने वाले थे। मगर इसी बीच उन्हें भाड़ेदारों से घर में हुई चोरी की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि उनके बेटे गोपीनाथ चटर्जी की शादी जनवरी में होने वाली थी। जिसके तहत उन्होंने गहने भी बनवाए थे। साथ ही घर की अलमारी में नगद भी रखा था। चोरों ने नगद 10 लाख रुपए समेत 7 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया है। जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts